रुड़की। कुंजा बहादरपुर में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का ग्रामवासियों ने फूल- माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि कुंजा बहादरपुर से ही पूरे एशिया में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम शुरू हुआ था। राजा विजय सिंह व सेनापति कल्याण सिंह की सेना ने अंग्रेजी सरकार से आजादी के लिए दो सालों तक लगातार युद्ध किया था। 4 अक्टूबर 1824 को 152 लोग देश की आजादी के लिए शहीद हो गये थे। लेकिन पाठ्यक्रम में यह क्रांति शामिल नहीं हो पाई थी। अब उत्तराखण्ड विधानसभा में यह प्रस्ताव उन्होंने पास करवाकर केंद्र सरकार को भिजवा दिया हैं। अब हमारी नई पीढ़ी शहीद राजा विजय सिंह की कुर्बानी को अपनी किताबों में पढ़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बाघा बॉर्डर पर जाकर उन्होंने यह नारा दिया था कि ‘सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिन्दुस्तान’, जिसे सुनकर कार्यक्रम में मौजूद तमाम लोग देशप्रेम के नारे लगाने लगे। उन्होंने वहां भी कुंजा बहादरपुर के शहीदों के बारे में लोगों को बताया था। इस दौरान गांव के कई गणमान्य लोगों ने विधायक देशराज कर्णवाल के इस पुनीत कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि जिसे समाज के विधायक भी नहीं करा पाये, उसे विधायक देशराज कर्णवाल ने संभव करके दिखाया। इस दौरान उन्होंने विधायक कर्णवाल से वायदा किया कि जहां भी कुंजा बहादरपुर के लोगों की जरूरत पड़ेगी, वह वहीं आकर उनकी हरसंभव मदद करेंगे। इस मौके पर राजपाल सिंह, जितेन्द्र चौधरी, टीटू, प्रमोद, अशोक, राजेन्द्र, चौ. धर्मपाल, शिवकुमार, प्रमोद, सेठपाल, पवन सिंह, रामकुामर, हाकम सिंह, रोहताश आर्य, कुलदीप कसाना, अनिल, जितेन्द्र, संजू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।