रुड़की। इकबालपुर शुगर मिल द्वारा इस सत्र का 24 दिसम्बर तक का गन्ना भुगतान समिति को भेज दिया गया हैं, जो जल्द ही किसानों के खाते में पहंुच जायेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मिल प्रबन्धन ने बताया कि इकबालपुर शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र 11 नवम्बर से शुरू किया गया था, जबकि 8 नवम्बर से कांटों पर तोल भी शुरू हो गया था। इसे देखते हुए उनकी ओर से किसानों को 24 दिसम्बर तक का 14 करोड़ 92 लाख रुपये का भुगतान समिति को भेज दिया गया हैं। जो जल्द ही समिति से किसानों के खातों में पहंुच जायेगा और किसान अपना भुगतान बैंक से निकाल सकते हैं। वहीं मिल प्रबन्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही 30 नवम्बर तक का गन्ना भुगतान समिति को भेजा जायेगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं, साथ ही कहा कि जैसे-जैसे चीनी की बिक्री होगी, किसानों का लगातार भुगतान करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 व 18 का भुगतान करने के लिए लगातार पुरानी चीनी को रिकवर किया जा रहा हैं और हाईकोर्ट के आदेशानुसार इस चीनी को बेचकर भुगतान एसक्रो खाते में डाला जायेगा तथा जैसा कोर्ट का आदेश होगा, उसी के अनुरुप किसानों का भुगतान करेंगे। उन्होंने सभी किसानों से अपना गन्ना अधिक से अधिक संख्या में मिल में सप्लाई करने का आहवान किया ताकि मिल व किसान दोनों को लाभ हो सके। वहीं गन्ना भुगतान दिये जाने पर क्षेत्र के किसानों ने मिल प्रबन्धन का हृदय से आभार प्रकट किया और खुशी जताई।