रुड़की।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष सैनी को कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुब्बशिर ने पार्टी हाईकमान का आभार प्रकट किया और कहा कि वास्तव में कांग्रेस द्वारा एक निष्ठावान और इमानदार कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी सौंपी है, उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से तमाम कांग्रेसियों में नई ऊर्जा का संचार होगा। प्रदेश अध्यक्ष बनने पर लोग उन्हें बधाई देने के लिए फोन कर रहे हैं। वही अपने मनोनयन पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए पार्टी की रीति-नीति को जन जन तक पहुंचाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करेंगे और आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाने का प्रयास किया जाएगा। उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से समर्थकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है और सभी ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी और आगामी चुनाव में जी-जान से जुटने का संकल्प लिया।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष सैनी कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त, जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबशिर ने जताया हाईकमान का आभार
