रुड़की।
विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा आज जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के चेक बांटे गये। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चेक भले ही राशि में कम हो, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हर जरूरतमंद की मदद करने के लिए हाथ बढ़ा रही है ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार पहुंचकर उसकी मदद कर सके ओर उनका सहयोग करने का संकल्प लेकर उसे मुख्यधारा से जोडा जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आमजन के हितों को लेकर संकल्पबद्ध है और सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ आमजन तक पहुंचे, इसके लिए भी कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को राहत कोष से चेक वितरण का कार्य उनके द्वारा लगातार किया जा रहा है ताकि ऐसे लोगों की मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से मदद की जा सके, जो पात्र लोग हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी समय भाजपा का है और भाजपा फिर से “अबकी बार 60 पार” नारे को चरितार्थ करते हुए प्रदेश में सत्तासीन होगी और विकास के नए-नए आयाम स्थापित करने के साथ ही आम जनता के लिए जनहित से जुड़ी योजनाओं को भी चलाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आज कई महिलाओं को चेक बांटे। इस मौके पर मयंक मेहंदीरत्ता, राहुल चांदना, अमित पाटिल आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार