Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / बीएसएम इंटर कॉलेज में चल रहे स्काउट एवं गाइड शिविर के तीसरे दिन स्काउट कमिश्नर ने प्रतिभागी बच्चों का किया मार्गदर्शन

बीएसएम इंटर कॉलेज में चल रहे स्काउट एवं गाइड शिविर के तीसरे दिन स्काउट कमिश्नर ने प्रतिभागी बच्चों का किया मार्गदर्शन

रुड़की। बीएसएम इंटर कॉलेज में चल रहे स्काउट एवं गाइड शिविर के तीसरे दिन आज जिला स्काउट कमीशनर डॉ. अनिल शर्मा तथा जिला सचिव राजेश सैनी ने निरीक्षण कर बच्चों प्रतिभागी बच्चों का मार्गदर्शन किया।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला स्काउट कमिश्नर डॉ.अनिल शर्मा ने कहा कि ऐसे शिविरों में प्रतिभागिता से बच्चों में अनुशासन, आत्मबल व देशप्रेम की भावना का उदय होता है। उन्होंने स्काउट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आगे चलकर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने तथा राज्य व भारत सरकार की अनेक नौकरियों में स्काउट के सर्टिफिकेट का लाभ मिलता है। अतः बच्चों को गंभीरता से प्रतिभाग करना चाहिए। जिला सचिव राजेश सैनी ने कहा कि जनपद में 14 स्थानों पर तृतीय सोपान के जनपद स्तरीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें जनपद के प्रत्येक विद्यालय के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर के 9 माह बाद राज्यपाल पुरस्कार हेतु परीक्षा होंगी, जिसके लिए छात्रों को इस शिविर में गम्भीरता से सीखना होगा। प्रशिक्षण शिविर में संचालक ललित मोहन जोशी, प्रदीप त्यागी, अरविंद सैनी, विशाल शर्मा, ऋषिपाल, चेतक शर्मा, मेनपाल सिंह, बबिता त्यागी, शाहिदा बानो, दीपिका, शशि जैन, रश्मि गुप्ता, रजनी उपाध्याय, गीता, उमा देवी, अर्चना चौहान, नीतू शर्मा, ज्योति, सोनिया, रीना मैसी आदि स्काउट एवं गाइड कैप्टन बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share