रुड़की। बीएसएम पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता के लिए एक पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमंे एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डॉक्टर रीमा सिन्हा, डॉ. अर्चना त्यागी एवं अंजना द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर रजनीश शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए मतदान में प्रतिभाग हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने मौलिक व सामाजिक अधिकारों के लिए हमको सजग रहना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौतम वीर ने सभी छात्र -छात्राओं को इस कुछ बात की शपथ दिलाई कि वह मतदान स्वयं ही नहीं करेंगे बल्कि अपने अड़ोस पड़ोस में और अपने सभी सहपाठियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संदीप पोसवाल ने कहा कि आने वाला कल यदि आप अपने हिसाब से बनाना चाहते हैं, तो आप मतदान अवश्य करें। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम कु. अंजली, दूसरा उपासना पटेल और तीसरा स्थान मानसी ने प्राप्त किया। वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम वाणी त्यागी, दूसरा खुशी पंवार और तीसरा स्थान दुष्यंत ने हासिल किया। इस अवसर पर डॉ. सुरजीत सिंह, अमित कुमार, डॉ. एस.के. महला, अमजद, वासु, महेंद्र, रुद्रिका सैनी, प्रियांशी, नीतू उपासना, राहुल, रोहित, अनुज, शुभम, अरुण, विकास, रेशमा आदि मौजूद रहे।