रुड़की। देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भारत रत्न स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 71वीं पुण्यतिथि पर भाजपा नेता नवींन कुमार जैन एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो के संयोजन में तहसील कैम्प कार्यालय पर गतवर्षो की भांति भाजपा पदाधिकारीगणांे व अधिवक्तागणों ने श्रद्धांजलि सभा आहूत कर पुष्पांजलि अर्पित कर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. बीएल अग्रवाल ने की। श्रद्धांजलि सभा में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर चर्चा कर अल्पसंख्यक भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र जैन ने कहा कि देश के एकीकरण हेतु स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा 562 से ज्यादा रियासतों को एकसूत्र में पिरो अंग्रेजी हुकूमत के हुक्मरानो के दाँत खट्टे कर देश को आजादी दिलाने में अहम योगदान दिया था। भाजपा नेता नवींन जैन एडवोकेट ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर मार्गदशीत हो राष्ट्रदायित्व की पूर्ति कर राष्ट्र को हमेशा आजाद रखने की शपथ लेनी चाहिए, यही सच्ची श्रद्धांजलि भारत रत्न पटेल को होगी। किसान नेता टेक चन्द ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र आजादी वीर पटेल के अधूरे सपने पूर्ण करने का कार्य किया। श्रद्धाजंलि सभा में राष्ट्र सम्मान संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णदत धीमान, पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन सुनींल गोयल ने पटेल के जीवन पर वक्तव्य रखा। इस अवसर पर सोनू कश्यप, वरिष्ठ नेता रकम सिंह, सुमित बिरला, नरेश कुमार, सोम कश्यप, किशन लाल, सुशील कश्यप, अश्विनी भारद्वाज, राजेश वर्मा, अभिनव, रविन्द्र पाल वर्मा, अशोक कुमार, शेष सिंह राणा, सुभान, वाजिद, सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार, बृजेश सैनी, भरत सिंह आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share