रुड़की। आज वरिष्ठ भाजपा नेता मुनीश सैनी अपने समर्थकों के साथ पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र के विनीत नगर निवासी पर्वतारोहिणी अंकुर रावत के आवास पर पहंुचे और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बोलते हुए मुनीश सैनी ने कहा कि अंकुर रावत सूबेदार के पद पर आर्मी ऑर्डनेन्स कोर सिकंद्राबाद में तैनात हैं तथा वह पिपलासरासु, अस्वालसयू पौडी गढ़वाल के मूल निवासी हैं तथा वर्तमान में यहां विनीत नगर में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंकुर रावत ने वर्ष 2010 में पैरा मोटर पायलट बनकर जबलपुर से सिकंदराबाद तक 940 मीटर की उड़ान सफलता पूर्वक की। इसके साथ ही उन्होंने वर्ष 2011 में माउंट स्टॉक कांगडी लेह लद्दाख, 2013 में माउंट लेनिन क्रिकिस्तान, 2014 में माउंट केदारडोम उत्तराखण्ड के साथ ही माउंट एवरेस्ट नेपाल 8848 मी0 की चढ़ाई सफलतापूर्वक की। इसके साथ ही इण्डियन साईकिलंग लीग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। यही नहीं दस दिन में 1300 किमी साईकिल चलाकर आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना के ऐतिहासिक किलों का भ्रमण किया। यही नही 23 दिन में 3,780 किमी साईकिल चलाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक्सपीडिशन को पूरा किया। उनकी इन उपलब्धियों को देखते हुए उन्होंने अंकुर रावत को बधाई देते हुए उनकी हौंसलाफजाई की ताकि अन्य युवा भी उनसे सीख ले सके। वहीं अंकुर रावत ने कहा कि उनका उद्देश्य साइकलिंग को पूरे भारतवर्ष में फैलाकर एक फिट इण्डिया मूवमेंट बनाना हैं। इस दौरान मुनीश सैनी के साथ प्रधान रविन्द्र सैनी, बृजेश सैनी, अरूण सैनी, रजनीश सैनी, अर्जुन सैनी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।