रुड़की। फायर स्टेशन रुड़की को सूचना मिली कि चावमंडी क्षेत्र में बिजली के पोल पर आग लगी हैं। सूचना मिलते ही फायर यूनिट रुड़की लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और देखा कि बिजली के पोल पर भयंकर आग लगी हैं। रास्ता संकरा होने के कारण मोटर फायर इंजन मौके पर नहीं पहंुच पा रहा था। इसलिए यूनिट कर्मी पैदल ही घटनास्थल की ओर आगे बढ़े और जनता के सहयोग से रेत, पानी व मिट्टी आदि डालकर आग को बामुश्किल बुझाया। जिस स्थान पर आग लगी थी, वहां पास में ही उपलब्धि नर्सिंग होम को भी खतरा बना हुआ था और समय रहते यहां बड़ी क्षति होने से बचाई गई। बिजली के पोल के रबर वायर आदि जल गये थे, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। इस दौरान गंगनहर के चेतक कर्मी भी मौजूद रहे। साथ ही उक्त घटना के संबंध में कंट्रोल रुम को भी अवगत कराया गया। फायर टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के साथ ही चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन सुनील कुमार भदौरिया, फायरमैन कपिल कुमार शामिल रहे।