रुड़की। डेरा सच्चा सौदा के गुरूजी संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सान की प्रेरणा व मार्गदर्शन से डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम ग्रीन-एस वेलफेयर फोर्स के सेवादारों द्वारा समाज की भलाई के 135 सेवा कार्य किये जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत नामचर्चा घर, निकट रुड़की पर एक समारोह आयोजित कर आये हुए जरूरतमंद नेत्रहीनों, दिव्यांगों व असहायों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मनोहर अरोरा वरिष्ठ वैज्ञानिक राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रुड़की द्वारा गर्म वस्त्रों की 70 किटें वितरित की गई। साथ ही अन्य जरूरतमंद परिवारों की बेटियों व बेटों को भी उनकी स्कूल/कॉलेज की पूरी यूनिफार्म, जर्सी व जुराब जूतों की 7 किटें प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने समाज के ऐसे जरूरतमंद लोगों की निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा को महान बताया तथा कहा कि इस प्रकार से सेवा कर गुरूजी व सेवादारों ने समाज के अभिन्न अंग इन जरूरतमंद नेत्रहीनों, दिव्यांगों व बेसहारा बड़ों व बच्चों की सुध ली व सर्दी से बचने हेतु गर्म वस्त्र प्रदान किए। इस प्रकार से सर्दी से बचाव के गर्म वस्त्र व स्कूल यूनिफार्म प्राप्तकर्ताओं के चेहरे खिल उठे व उन्हें अपार प्रसन्नता की अनुभूति हुई। साथ ही इस प्रकार की महत्वपूर्ण सेवा के लिए उन्होंने गुरूजी व सेवादारों का धन्यवाद किया। सेवा में सहयोग प्रदान करने वाले नरेशपाल इन्सान, विश्वास, मोहित, विपिन धनोरा, फूलसिंह, प्रदीप, यशपाल, सावन, मेहरचंद, खेमचंद, अनुज, अनिल, बृजेश कुमार, सलेखचंद, निशांत, अंकुर, पंकज, देव, अनमोल, अमरीश, त्रिलोक, रामगोपाल, कृष्णकुमार, केशव, वेद, सुमित, प्रताप, आदेश, शोभाराम, सुभाष, ओमप्रकाश, अन्नू, सीतो, अनीता, ममता, सुनीता, राधा, कविता, पूजा, रमेशो, रचना, संगीता, उषा, रीटा, सुधा, विमला, शिक्षा आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share