रुड़की।
सिविल लाइन पुलिस ने गोकशी की सूचना पर मच्छी मौहल्ला में छापेमारी करते हुए 160 किलो गौमांस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि मौका पाकर दो अभियुक्त फरार हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उच्च अधिकारी गणों के निर्देशानुसार कोतवाली रुड़की क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र में चोरी छुपे गोकशी के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए विगत दिवस पुलिस टीम को सूचना मिली कि मच्छी मोहल्ला पानी की टंकी वाली गली में चार लोग बैठकर कुल्हाड़ी व चाकू से मांस काट रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मौके से दो अभियुक्त उमर गुल पुत्र फुरकान निवासी ग्राम मच्छी मोहल्ला कोतवाली रुड़की व सुहेल पुत्र दिलशाद निवासी पाडली गुज्जर कोतवाली गंगनहर हरिद्वार को गोकशी करते हुए 160 किलोग्राम गौ मांस, एक कुल्हाड़ी, दो छूरी तथा दो जिंदा गाय व दो जिंदा बछड़े सहित गिरफ्तार किया गया। दौराने कार्यवाही मौके से दो अभियुक्त बाबू कसाई पुत्र बशीर निवासी सती मोहल्ला कोतवाली रुड़की व साकिब पुत्र बाबू निवासी सत्य मोहल्ला कोतवाली दीवार कूदकर गली में भाग गए, जिनका पीछा पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया किंतु पकड़ में नहीं आए और फरार हो गए। मौके पर बरामद मांस के परीक्षण हेतु पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया, जिनके द्वारा बरामद मांस व पशुओं के अवशेष देखकर प्रथम दृष्टया गोवंश पशु का होना बताया गया। जिस पर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 790/ 21 धारा 3/5/11 गोवंश संरक्षण अधिनियम 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। बाद में अभियुक्त गणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम में एसआई संजय नेगी चौकी प्रभारी सोत बी, सिपाही रामवीर व विकास त्यागी शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share