रुड़की। सहकारी गन्ना विकास समिति इकबालपुर रुड़की में तैनात सुपरवाईजर सुरेश पंवार को सीडीआई गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेड़ी में तैनाती दी गई हैं। इस सम्बन्ध में आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग हंसादत्त पांडे ने पदोन्नति आदेश जारी किया। इसकी खबर जब उनके कार्यालय में पहंुची, तो वहां खुशी का माहौल पैदा हो गया और सभी ने सुरेश पंवार को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताया गया है कि इस सम्बन्ध में आयुक्त द्वारा मरगूब अहमद, वीरेन्द्र कुमार, प्रमेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, शैलेश कुमार, राजेश कुमार, किरणपाल सिंह, साहब सिंह, राजीव, अमित कुमार सैनी, सियानंद व नवनीत सिंह को भी क्रमशः उधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून आदि स्थानों पर पदोन्नति कर नवीन तैनाती दी गई हैं। साथ ही इस सम्बन्ध में महालेखाकार उत्तराखण्ड सचिव गन्ना विकास व चीनी उद्योग, सचिव उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय आयुक्त, मुख्य कोषाधिकारी, सहायक गन्ना आयुक्त उधमसिंह नगर/हरिद्वार /देहराूदन, सम्बन्धित कार्मिक को भी अवगत कराया गया हैं। वहीं इस सम्बन्ध में सुरेश पंवार ने बताया कि वह सोमवार को लिब्बरहेड़ी स्थित समिति पर अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि सुरेश पंवार बेहद ईमानदार, मिलनसार व अच्छी छवि के कर्मचारी रहे हैं और 1999 में वह केन सुपरवाईजर के पद पर भर्ती हुये थे। उनकी अच्छी सेवाओं को देखते हुए विभाग द्वारा उन्हें पदोन्नति दी गई। बाद में मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई गई।