रुड़की। भगवानपुर पुलिस की टीम खानपुर चौराहे पर चैकिंग अभियान चलाये हुये थी। शुक्रवार की शाम को एक बाईक पर तीन सवार लोग आते हुये दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया। और गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा। लेकिन वह बाईक के कागज नहीं दिखा पाये। जिस पर पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ की, तो बाईक चोरी की मिली।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मेहराज खान निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी मु0नगर, इस्माईल व साहिल निवासीगण ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर थाना कोतवाली सिविल लाईन बताया। वहीं सिरचंदी गांव के समीप से पुलिस ने दीपक व अक्षय निवासीगण ग्राम मकडीपुर थाना खतौली जिला मु.नगर को भी चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगह से 8 मोटरसाईकिलें बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया। एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, एसआई आशीष शर्मा, राजकुमार, कां. बबलू खान, ललित, भूपेन्द्र सिंह, रविदत्त, विनोद कुंडलिया, सुधीर चौधरी, लाल सिंह शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार