रुड़की।
आज मंगलौर मंडी के पूर्व चेयरमैन पं. हितेष शर्मा के सुपुत्र शोभी शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं व जनप्रतिनिधियों ने झबरेड़ा में शिव चौक से शहीद अमर जवान चौक तक तमिलनाड़ू के कून्नूर हैलीकॉप्टर क्रैश हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नि मधुलिका रावत व 11 अन्य सैन्य अधिकारियों बिग्रेडियर एलएस लिंडूर, ले. कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरू सेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, ले. नायक विवेक, नायक बीएस तेजा, हवलदार सतपाल राय के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला। साथ ही कहा कि इनकी शहादत पर देश को गर्व भी हैं और गम भी। इस दौरान सभी ने सीडीएस बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नि मधुलिका रावत व 11 अन्य सैन्य अफसरों के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें नमन किया। साथ ही कहा कि इन जाबांजों के हमारे बीच से असामयिक चले जाने से देश को भारी क्षति हुई हैं। इससे पूर्व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च में समाजसेवी वीरेन्द्र जात्ति, सुरेन्द्र मोघा, शिवम पंवार, मुकुल सैनी, मुनफैत, आकिल, खुर्शीद, हिमांशु समेत बड़ी संख्या में युवा शामिल हुये।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share