कलियर।
दरगाह पिरान कलियर नौचंदी जुमेरात के मद्देनजर परिजनों से बिछड़े तीन वर्षीय बच्चे को कलियर पुलिस ने त्वरित तलाश कर परिजनों से मिलाया।
आज नौचंदी जुमेरात के मौकें पर कलियर में जायरीनों की अधिक भीड़ थी। जिसके कारण एक तीन वर्षीय बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया जो दरगाह पार्किंग के पास उक्त बच्चा रोता बिलखता हुआ पुलिस को मिला। पुलिस बच्चे को थाने लेकर आई और बच्चे के परिजनों की पुलिस ने तलाश करने अथवा टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा प्रचार प्रसार कर व लोगों की मदद से उक्त छोटे बच्चे के परिजनों को तलाश कर थाने पर लाया गया। परिजनों ने बताया कि घुमते समय बच्चा कही बिछड गया था, जिसकी हमारे द्वारा तलाश की जा रही थी। परिजनों ने बच्चे का नाम अजीम पुत्र शौकीन निवासी विशाल कॉलोनी चांदपुरी मस्जिद जिला यमुनानगर हरियाणा बताया। पुलिस द्वारा जांच- पड़ताल करने के बाद बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चे को परिजनों से मिलवाने मे अमरदीप पॉलीवाल पुत्र स्वर्गीय टीआर पालीवाल निवासी खंजरपुर रुड़की उपरोक्त की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बच्चा सकुशल मिलने पर परिवारजनों द्वारा पुलिस के कार्य की प्रशंसा की। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, कॉस्टेबल सोनू चौधरी, अलियास अली,
सोफिया आदि मौजूद रहें।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार