रुड़की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त मेघराज पुत्र भगीरथ निवासी मौहल्ला छावनी कस्बा झबरेड़ा को एक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि आरोपी पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं और वह पुलिस पकड़ से बाहर चल रहा था। आज पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी मेेघराज गंगनहर थाना क्षेत्र के एक स्थान पर बैठा हुआ हैं, जिस पर पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहंुची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा बाद में उसे न्यायलय में पश किया। पुलिस टीम में महिला दरोगा भावना पंवार, कां. जिन्ेतद्र, कां. नूर हसंन व कॉ. रणबीर सिंह शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने वारंटी मनोज कश्यप पुत्र कालेराम निवासी पनियाला चंदापुर कोतवाली गंगनहर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वह पिछले काफी समय से कोर्ट में पेश नहीं हो रहा थाा। उसकी धरपकड़ के लिए कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये थे। पुलिस टीम में दरेगा मनोज रावत, कां. जतेनद्र, कां. नूर हसन कां. रणबीर सिंह शमिल रहे।
