रुड़की। दिल्ली से देहरादून आई एक निजी बस में सवार यात्रियों ने रोडवेज बस स्टैंड पर बस रोककर जमकर हंगामा किया। इस दौरान गुस्साई सवारियों ने बस परिचालक की धुनाई कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिचालक को हिरासत में ले लिया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा रही।
दिल्ली से रुड़की का किराया 455 की बजाए 900 से 1800 रुपये लेना बस चालक व परिचालक को महंगा पड़ गया। रुड़की पहुंचने पर बस में सवार सवारियों ने बस चालक और परिचालक की जमकर धुनाई कर डाली। मामला बढ़ता देख रोडवेज पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों ने मामले को शांत करवाया और इसकी सूचना रुड़की कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चेतक पुलिस ने बस को कब्जे में लेने के साथ ही चालक-परिचालक को हिरासत में ले लिया। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि वह दोपहर 3 बजे के लगभग दिल्ली के आईएसबीटी बस अड्डे से बस में सवार हुए थे। बस के परिचालक से रुड़की के लिए 9 सवारियों के लिए टिकट मांगी थी। जिस पर बल परिचालक ने उनसे 455 की बजाय 900 से 1800 रुपये ले लिए। सवारियों ने जब 900 रुपये लिए जाने की बात पूछी, तो परिचालक ने उनसे कहा कि बस वोल्वो एसी बस है, इसका किराया साधारण बसों से अलग है। बस में बैठी सवारियों ने इसका विरोध किया और रुड़की में अपने परिजनों को सूचना दी। जब रुड़की में रोडवेज बस अड्डे पर उनके परिजन बस का इंतजार करने लगे तो बस चालक और परिचालक को नीचे उतारकर सवारियों ने धुनाई कर दी। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। जिससे मौके पर जाम लग गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेने के साथ ही चालक और परिचालक को अपनी हिरासत में ले लिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share