रुड़की। भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो नवींन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील कैम्प कार्यालय पर भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के महानिर्वाण दिवस पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समाजसेवी अश्विनी भारद्वाज ने की। श्रद्धांजलि सभा में अनिल वर्मा, सुबोध शर्मा, वैद्य टेकवल्लभ, अधिवक्ता सुनींल गोयल ने डॉ. आंबेडकर के स्वतंत्रता प्राप्ति योगदान व भारतीय संविधान निर्माण योगदान पर विचार व्यक्त किए। भाजपा नेता जैन ने कहा कि हम सब भारत रत्न डॉ. साहब के महानिर्वाण दिवस पर शपथ लें कि जिस तरह डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश की स्वतंत्रता में योगदान दिया और स्वतंत्र भारत मंे कानून मंत्री रह दलित व निचले स्तर पर जीवन यापन कर रहे भारतीय नागरिकों को उनके अधिकार दिलाने का प्रयास किया था और देश के विकास व देश की कानून व्यवस्था, शोषित वर्ग व गरीब, निर्बल लोगांे के उत्थान हेतु देश को संविधान प्रारुप समिति के साथ मिलकर भारतीय संविधान को रचा था। हम ऐसे महान संत की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दें। श्रद्धांजलि सभा में शामिल समस्त महानुभावांे ने 6 दिसंबर 2014 को नगर के बम धमाके में शहीद तुषार धीमान के शहीदी दिवस पर भगवान शिव से 2 मिनट्स का मौन धारण कर शहीद तुषार को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में नरेश कुमार, सुमित बिरला, पंकज जैन, जसवंत सिंह थापा, सचिन गोंड़वाल, सोनू गुज्जर, राजेश वर्मा, चंदन सैनी, ब्रजेश सैनी, सादिक, मोहकम सिंह एडवोकेट, शेष सिंह राणा एड., नरेंद्र कुमार जैन आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share