रुड़की। श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या/ भजनोत्सव का आयोजन नेहरू स्टेडियम रुड़की में किया गया। देर रात तक भजनों और भक्ति गीतों पर भक्तजन झूमते नजर आये। भजन संध्या का शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजक मंडल एवं गणमान्य लोगों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर एवं खाटू श्याम की पूजा-अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र चंडीगढ़ से आया श्रीखाटू श्याम का भव्य दरबार एवं तोरण द्वार रहा। बाबा के दरबार का श्रृंगार कोलकाता से आए
कलाकारों द्वारा सजाया गया था। भजन संध्या में जयपुर राजस्थान से आई भजन गायिका उमा लहरी, दिल्ली से पुष्कर अग्रवाल, मंगलौर से आये लव-कुश, हरियाणा भिवानी से आए निखिल अग्रवाल ने भजनों की शानदार प्रस्तुती दी। देर शाम से शुरू हुई भजन संध्या कार्यक्रम में रात भर जमकर श्रद्धालु नाचे और झूमे। सुबह सवेरे महाआरती व प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं आयोजक मंडल के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से युवा पीढ़िी में धार्मिक भावनाएं जागृत होती हैं और वह संस्कारी बनकर सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित होते हैं। समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने कार्यक्रम सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल, कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता, भाजपा नेता संजय अरोड़ा, कल्पना सैनी, पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा, बसपा नेता रविन्द्र पनियाला, सोहन सिंह चौहान, गिरवर कुंवर, साध्वी आनंद ज्योति, राजेन्द्र पाहूजा, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, रोशन लाल अग्रवाल, सुल्तान सिंह यादव, प्रेमचंद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अनिल कुमार गोयल, रामअवतार अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, राकेश गिरी, सतेन्द्र गुप्ता, ओम प्रकाश सेठी, अभय पांडे, जगजीत मिश्रा, उमा अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अजय गुप्ता, रामगोपाल कंसल, दीपक अरोड़ा, सतीश कालरा, मनोज गोयल, मनोज अग्रवाल, पवन मारवाडी, राजकुमार, नवीन जैन, शंकर यादव, संजय गर्ग, अरविंद कुमार, नितिन सिंघल, देवराज पाल, राजेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, ओम प्रकाश, कटार सिंह, राजेन्द्र त्यागी, ओम सिंघल, कपिल सिंघल, वीके जिंदल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।