रुड़की। उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के वरिष्ठ हिन्दी प्रवक्ता रामशंकर सिंह को सेवानिवृत्त होने पर उनके शिवपुरम स्थित आवास पर पहंुचकर पुष्प भेंटकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि रामशंकर सिंह एक आदर्श अध्यापक रहे हैं, जिन्होंने सदैव पूर्ण निष्ठा और समर्पण से छात्र हित में काम किया। वहीं जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वह समाज को अपना पूर्ण समय देंगे। ऐसी उन्हें आशा और विश्वास भी हैं। इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी, भोपाल सिंह सैनी, जिलाध्यक्ष राजेश सैनी, जिला मंत्री जितेन्द्र पुण्डीर, अरविंद सैनी, सचिन प्रधान, मोहित ठाकुर आदि मौजूद रहे।