रुड़की। झबरेड़ा में दूसरी बार मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 2ः00 बजे झबरेड़ा मंडी में किया गया। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक शोभी शर्मा ने बताया कि मंडी परिसर में आज 1600 व 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता की 1600 मी. दौड़ में बुच्चा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि 800 मी. दौड़ में सौरभ ने बाजी मारी। बाद में बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी व विशिष्ट अतिथि बसपा नेता आदित्य बृजवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि युवाओं के लिए खेल बेहद जरूरी हैं और आज के युग में खेल में भी रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। इस प्रकार की छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से बच्चों में निखार पैदा होता हैं और उनमें आगे बढ़ने की ललक पैदा होती हैं। उन्होंने प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी खिलाड़ियों से आहवान किया कि खेल में हार-जीत होती हैं, जरूरत हैं मजबूती से आगे बढ़ने की। जब इरादें पक्के होंगे, तो निश्चित रुप से सफलता आपके कदम चूमेंगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही प्रतियोगिता में अव्वल आये खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक शोभी शर्मा व कोच अरूण भाटी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आये सभी खिलाड़ियों के साथ ही अतिथियों का हृदय से आभार प्रकट किया।