रुड़की।
पुलिस उप–महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु अभियान चलाकर नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी रुड़की द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों को अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा कोतवाली रुड़की पर उप निरीक्षक रणजीत खनेडा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। थाना क्षेत्र में उप निरीक्षक रणजीत खनेडा द्वारा कर्मचारी गणों के साथ नगला इमरती में चेकिंग की जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति अंडर पास की तरफ से आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें रोकने का इशारा किया, तो पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल रोककर खेतों की तरफ भाग गया, जिसका पीछा किया गया किंतु पकड़ में नहीं आया, दूसरे व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया, पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गुफरान पुत्र फुरकान निवासी नगला इमरती कोतवाली रुड़की हरिद्वार बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम गुफरान पुत्र गफ्फार निवासी नगला इमरती, कोतवाली रुड़की बताया। पूछताछ करने पर बताया कि मैं तथा गुफरान स्मैक बेचने का काम करते हैं। मोटरसाइकिल मेरे दोस्त गुफरान की है, जो भाग गया है, दोनों स्मैक लेकर आ रहे थे, मेरे पास स्मैक नशे की वस्तु है, इस पर अभियुक्त की जामा में अभियुक्त गुफरान पुत्र फुरकान के पास से 26.07ग्राम अवैध स्मैक (जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 3,00,000) बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पूछताछ के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जबकि फरार अभियुक्त गुफरान की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम में एसआई रणजीत खनेडा, कांस्टेबल नीरज गुलेरिया, कांस्टेबल डोडी सिंह शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार