रुड़की। झबरेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार अरविंद प्रधान विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भगतोवाली में पहंुचे और बुजुर्गों व युवा साथियों के साथ बैठक कर पार्टी का सहयोग करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। इस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला हैं और बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल अपना उल्लू साधने का काम कर रही हैं और जन सरोकारों के मुद्दों को पूरी तरह भूल चुकी हैं। ऐसी निकम्मी सरकार को आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंके। साथ ही यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी सर्वसमाज को साथ लेकर चलती हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान आम आदमी से जुड़ी अनेकों योजनाएं चलाई गई थी। इन योजनाओं को इस सरकार ने बंद कर दिया और लोगों को आपस में भिड़ाने का काम कर रही हैं तथा भाईचारे को पूरी तरह भूल चुकी हैं। अरविंद प्रधान ने सभी लोगों से आहवान किया कि कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत करें और पार्टी समर्थित प्रत्याशी को ही जिताकर देहरादून की पंचायत में भेजें ताकि उत्तराखण्ड में हरीश रावत के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस की सरकार बन सके। इस दौरान ग्रामीणों ने अरविंद प्रधान को भरोसा दिया कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और इस बार कांग्रेस को ही जिताकर आगे बढ़ाया जायेगा।