रुड़की। रामनगर वार्ड-25 के पार्षद पंकज सतीजा ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को लिखी शिकायत में अवगत कराया गया कि वह रामनगर क्षेत्र के निवासरत् राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड ऑनलाईन किये जाने को लेकर माह अगस्त, सितम्बर 2021 में सभी के आधार व अन्य आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा चुके हैं। 4 माह बीत जाने के बाद भी कार्ड धारक राशन से वंचित हैं तथा प्रदेश सरकार की निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना के लाभ को लेने के लिए वह उनके कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। इसके बावजूद भी आज तक इन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया। साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग की इस कार्यशैली से नाराज होकर वह 29 नवंबर दिन सोमवार को व्यवस्थाओं को दुरूस्त किये जाने को लेकर तहसील स्थित खाद्य आपूर्ति अधिकारी के कार्यालय पर सांकेतिक धरना देंगे। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर इसे जल्द दुरूस्त नहीं किया गया, तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को बाध्य होंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि खाद्य आपूर्ति अधिकारी के कार्यालय मंे तैनात बाबू अपनी भ्रष्ट कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं और बिना घूस लिये वह कोई कार्य नहीं करते। ऐसे कर्मियों के खिलाफ अधिकारियों को कड़े कदम उठाने चाहिए। हैरत की बात है कि सरकार जो सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं, उन्हीं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा हैं और इसके लिए जनप्रतिनिधियों को धरना -प्रदर्शन तक करने के लिए विवश होना पड़ रहा हैं। अधिकारी नींद से जागे और जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई हैं, उसका अपनी ईमानदारी से निर्वहन करें तभी समाज के कमजोर तबके को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकता हैं।
सनद रहे कि रामनगर के पार्षद पंकज सतीजा बेहद ईमानदार, प्रतिभावान व अपने अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। उनकी इस कार्यशैली को रामनगर के साथ ही रुड़की का बच्चा-बच्चा जानता हैं तथा वह भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर लड़ाई लड़ते हैं और इसमें जनता उनका साथ देती हैं। पंकज सतीजा ऐसे पहले पार्षद हैं, जो दो बार निर्वाचित हुये और रामनगर के इतने बड़े वार्ड में घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को अपनी फाईल में जमा कर उसका निराकरण कराकर ही दम लेते हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share