हरिद्वार। 8 जुलाई को मोरतारा ज्वैलर्स शोरुम स्थित निकट शंकर आश्रम ज्वालापुर हरिद्वार के स्वामी निपुण मित्तल द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर दी गयी थी कि अज्ञात 6 व्यक्तियों द्वारा मेरे ज्वैलरी शोरुम में घुसकर हाथों में पिस्तौलनुमा हथियारों से लैस होकर शोरुम के कर्मचारियों को बन्धक बनाकर शोरुम से भारी मात्रा में सोने, चाँदी, हीरे जेवरात, मुर्तियाँ, नगदी व पर्स आदि लूटकर फरार हो गये हैं। उपरोक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में उपरोक्त तिथि को ही मुकदमा अ0सं0 370/21 धारा 395 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के तहत 9 अभियुक्तगण की अब तक गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिनमें से अभियुक्त हंसराज सैनी को छोडकर समस्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण न्यायिक हिरासत में हैं। उपरोक्त अभियोग से संबंधित घटना को सतीश उर्फ ताऊ गैग द्वारा अंजाम दिया गया था। डकैती कर लूटे गये माल को अभियुक्तगण द्वारा सुनार का काम करने वाले प्रदीप कुमार राठौर पुत्र रामकुमार नि0 सुनारोवाली गली निकट अम्बर सिनेमा थाना सदर जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 के माध्यम से बेचा गया था। जिसको वारन्ट बी0 के माध्यम से उपरोक्त अभियोग की घटना मे संलिप्त होने के कारण न्यायिक हिरासत मे लिया गया था। विगत 17 नवंबर को रानीपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश पर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था। उपरोक्त अभियुक्त प्रदीप कुमार राठौर द्वारा पूछताछ में एक महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी थी कि उपरोक्त घटना की मुझे पूरी जानकारी थी एवं मेरे द्वारा घटना में लूटे गये माल को अपने माध्यम से बेचकर जो रुपये प्राप्त किये गये हैं, वह तथा घटना में डकैती कर लूटी गयी ज्वैलरी व कुछ सोने का सामान जो मेरे हिस्से में आया। वह मैने अपने घर पर छिपा रखा है। जिसे मैं साथ चलकर बरामद करा सकता हूँ।उक्त आधार पर अभियुक्त प्रदीप कुमार राठौर को बाउम्मीदगी माल बरामदगी मा0 न्यायालय के आदेश पर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर विवेचक प्रभारी निरिक्षक कोतवाली रानीपुर की सँयुक्त टीम के द्वारा अभियुक्त प्रदीप कुमार राठौर उर्फ जैकी की स्वयं की निशानदेही पर अभियुक्त के आवास सुनारोवाली गली निकट अम्बर सिनेमा थाना सदर जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 से घटना में लूटे गये माल को अपने माध्यम से बेचकर प्राप्त किये गये रूपये 11,00,000/ की नगद धनराशि व घटना मे लूटी गयी एक लक्ष्मी गणेश की मूर्ती, दो अँगुठियाँ व एक जोडी पायल बरामद की गयी। आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही के उपरान्त पुलिस अभिरक्षा मे लिये गये अभियुक्त प्रदीप कुमार राठौर को मय बरामदा माल सहित मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है। घटना मे संलिप्त होने का कारण- अभियुक्त प्रदीप कुमार राठौर उर्फ जैकी पूर्व मे सूनार की दुकान चला चुका है। सुनारो वाली गली मे रहने के कारण जेवरातों के सम्बन्ध मे अच्छी खासी जानकारी रखता है। आभूषणो की चोरी करने वालो के करीब रहता है। इसी कारण अभियोग की घटना मे भारी मात्रा मे लूटे गये आभूषणो आदि को बेचने हेतु अभियुक्तगण के द्वारा अभियुक्त प्रदीप कुमार राठौर उर्फ जैकी से सम्पर्क किया गया था।तथा उसे भी घटना मे सम्मिलित किया गया था। पुलिस टीम में कुन्दन सिह राणा-प्रभारी निरिक्षक कोतवाली रानीपुर, चन्द्र चन्द्राकर नैथानी प्रभारी निरिक्षक कोतवाली ज्वालापुर, रणजीत सिह तोमर प्रभारी सी0आई0यू0, वरिष्ठ उ0नि0 नितेश शर्मा- कोतवाली ज्वालापुर, उ0नि0-विकास रावत- कोतवाली रानीपुर, कां0 सत्येन्द्र यादव, पंकज देवली व नरेन्द्र तथा सी0आई0यू0 के कां0 रोहित व म0कां0 शोभा कोतवाली ज्वालापुर शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share