रुड़की।
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपियों को 7 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। रुड़की गंगनहर कोतवाली में वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमिंदर सिंह डोबाल ने बताया कि 17 नवंबर को इमरान पुत्र हनीफ निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी एवं 18 नवंबर को प्रवीण पुत्र गजे सिंह निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग ने तहरीर देकर बताया था कि उनकी बाइकें चोरी हो गई है। वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती घटनाओं देखते हुए पुलिस एवं सीआईयू टीमों का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा सुरागरसी करते हुए चार व्यक्तियों को माधोपुर जाने वाले रास्ते हाईवे के पास से गिरफ्तार किया। जिनके पास कर दो मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपियों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि चारों ने एक अन्य साथी वाजिद पुत्र खिलाफ निवासी सालियर के साथ मिलकर जनपद सहारनपुर में कई स्थानों से वाहन चोरी की है, इसके अतिरिक्त कलियर मेले के दौरान भी कई वाहन चोरी किए। आरोपी ने बताया कि चोरी की पांच मोटरसाइकिलें उन्होंने इब्राहिमपुर जाने वाले रास्ते के पास बाग में स्थित खंडहर में छुपा रखी है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सभी 5 बाइकें उक्त स्थान से बरामद की। पकड़े गए आरोपियों के नाम सद्दाम पुत्र लोहार निवासी कमेला कॉलोनी कुतुबशेर जनपद सहारनपुर, साजिद पुत्र इखलाख निवासी सालियर साल्हापुर कोतवाली गंगनहर, गुलशन पुत्र राकेश निवासी शहर कोतवाली गंगनहर, कलीम पुत्र मुस्तकीम निवासी सालियर साल्हापुर कोतवाली गंगनहर बताया गया है। जबकि उनका साथी वाजिद अभी फरार है। पुलिस टीम में अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैथवाल, उप निरीक्षक समीप पांडे, वीरेंद्र सिंह गुसाईं, हसन जैदी, हरि सिंह, सुरेंद्र पाल, संदीप, चेतन सिंह आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share