रुड़की।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पंडित मनोहर लाल शर्मा एड. ने एक भेंट में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल को वापस लेने का सरकार का फैसला स्वागत योग्य है, किंतु लंबे समय तक चले किसान आंदोलन में किसानों की मौत का जिम्मेदार कौन है? केंद्र की सरकार को चाहिए कि शहीद हुए सभी किसानों को उचित मुआवजा तत्काल उपलब्ध कराया तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए, तभी इस आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को राहत मिल पाएगी। शिक्षण संस्थान बीएसएम के चेयरमैन पंडित मनोहर लाल शर्मा ने आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है। सभी राज्यों में कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को किसान बिल के विरोध में चले किसान आंदोलन में मुंह की खानी पड़ी है और अंततः देश के किसानों को सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार से ग्रस्त है। आज आम आदमी का जीना कठिन हो गया है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो सबको साथ लेकर और प्रत्येक व्यक्ति का विकास करने की सोच रखती है।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
कृषि कानून बिल वापसी को मनोहर लाल शर्मा ने बताया स्वागत योग्य, बोले धरने के दौरान शहीद हुए किसानों की मौत का जिम्मेदार कौन
