रुड़की।
देवउठनी एकादशी शालिग्राम व तुलसी विवाह के अवसर पर दुर्गा चौक मन्दिर समिति द्वारा दो निर्धन परिवार की कन्याओं का विवाह हिंदू रीति रिवाज से सम्पन्न करवाया गया। इस दौरान दहेज में दिए गए सामान का खर्च समिति सदस्यों ने स्वयं के खर्च से उठाया।
कार्तिक मास में देवउठनी एकादशी शालिग्राम व तुलसी विवाह के अवसर पर दुर्गा चौक मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अनिल व अनीता एवं सचिन व कोमल का विवाह समिति द्वारा करवाया गया। विवाह में मां दुर्गा की प्रतिमा पर जो वस्त्र श्रद्धालुओं के द्वारा चढ़ाए जाते हैं, उन्हीं वस्तुओं को मंदिर समिति की ओर से गरीब कन्या के विवाह में भेंट किए जाते हैं। इसके साथ ही अन्य खर्चे और जरूरत का सामान समिति के सदस्य और पदाधिकारी अपने पैसे से करते हैं। तोषी ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा अपने खर्चे पर विवाह को संपन्न कराया गया है जिसमें अन्य लोगों द्वारा भी अपना सहयोग दिया गया है। इस अवसर पर संरक्षक मांगेराम चैयरमैन, प्रधान अशोक कुमार, सचिव सत्येंद्र पाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सदस्य तोषेन्द्र पाल, सुमित कुमार, सोनी कुमार, सतीश सैनी, राजेंद्र बॉडी, मोहित बॉडी, विशाल वर्मा, पंकज गुप्ता, सागर सैनी, पंडित सागर वत्स, एडवोकेट प्रवीण तोमर, श्याम कालरा, रूबी, गीता, सरिता, बबलू सैनी आदि लोग मौजूद रहे।