रुड़की। अरिहंत ग्रुप आॅफ काॅलेज के रिकाॅर्ड रुम में रविवार की सुबह अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। काॅलेज के कमरे से धुआं उठता देख वहां तैनात कर्मचारी ने घटना की जानकारी सुरक्षा कर्मियों के साथ ही काॅलेज प्रबंधन व फायर ब्रिगेड की टीम को दी। इस सूचना के बाद काॅलेज प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए। बार-बार सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कर्मियों ने स्वयं ही आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में लाखों रुपये कीमत की किताबें व अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहंुची पुलिस आग के कारणो की जांच करने में जुटी हुई हैं।
शांतरशाह गांव के निकट स्थित अरिहंत ग्रुप आॅफ काॅलेज के रिकाॅर्ड रुम में रविवार की सुबह 5ः00 बजे अचानक आग की लपटें उठती दिखाई देख वहां तैनात कर्मचारी श्याम सुंदर शर्मा हडबड़ा गये और आनन-फानन में उन्होंने काॅलेज प्रबन्धन के साथ ही फायर बिग्रेड को भी सूचना दी। सूचना पाकर काॅलेज के सचिव दीपक जैन तत्काल काॅलेज में पहंुचे और घटना की जानकारी ली। वहीं उन्होंने फायर ब्रिगेड को बार-बार सूचित किया, लेकिन अग्नि शमन विभाग की कोई गाड़ी वहां नहीं पहंुची और वह अपने कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझा पाये। काॅलेज के सचिव दीपक जैन ने बताया कि इस अग्निकांड में पिछले करीब 5 से 6 वर्षों का रिकाॅर्ड/दस्तावेज जिसमें प्रवेश फार्म, प्रवेश फाइल, उपस्थिति रजिस्टर, रोटेशन प्लान, लघु शोध प्रबंध, साइनैप्सिस, इंटर्नशिप रिकाॅर्ड, लाखों रुपए कीमत की किताबें इत्यादि जलकर राख हो गई। इस घटना से काॅलेज प्रबन्धन को भारी नुकसान पहंुचा हैं।
ज्ञात रहे कि अरिहंत ग्रुप आॅफ काॅलेज में विभिन्न कोर्स का संचालन होता है, जिसमें नर्सिंग, बीएड, डी. फार्मा एवं लाॅ डिपार्टमेंट शामिल है। इन सभी विभागो के महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, जो जलकर राख हो गये।