रुड़की। ग्रामीणों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने शफक्कत की तहरीर पर खनन माफियाओं के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है। वहीं पुलिस ने हाईवे जाम करने व एम्बुलेंस में तोड़फोड़ करने पर 74 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं।
बताया गया है कि रविवार की सुबह रामपुर गांव के कुछ खनन माफियाओं द्वारा खनन करने से मना करने पर कुछ ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें गम्भीर घायल कर दिया था। घायलों में फुरकान, फरमान व नूर आलम शामिल है। उक्त ग्रामीणों ने खनन माफियाओं को मिट्टी उठाने से मना किया था, जिसके बाद उन्होंने फुरकान एवं उसके बेटे व भर्ती पर पफावड़े और लाठी-डंडों व सरियों से हमला कर दिया था। घटना के बाद घायल के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर देहरादून हाईवे जाम कर दिया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। वहीं पुलिस ने पीड़ित शफक्कत की तहरीर पर शहजाद, छोटा उर्फ शहजाद, आजाद, सलीम उर्फ बबलू, अली और यूनुस के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उधर हाईवे जाम करने और एम्बुलेंस में तोड़फोड़ करने के मामले में 74 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। ज्ञात रहे कि इब्राहिमपुर देह गांव में रविवार की सुबह ग्रामीणों ने खनन माफियाओं पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हाईवे को जाम कर दिया था। करीब 3 घंटे तक हाईवे जाम रखे जाने के दौरान ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की थी। पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने और बाद में घायलों को ले जाने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ धक्का -मुक्की करने के साथ एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ कर डाली थी। अब पुलिस ने हाईवे जाम करने और तोड़फोड़ के आरोप में 24 नामजद समेत 74 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इमरान, कुर्बान, सद्दाम, मेहरबान समेत 24 नामजद लोगों एवं 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने, एंबुलेंस में तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं और आरोपियों की तलाश के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।