रुड़की। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष में पिरान कलियर विधानसभा के युवाओं के साथ उत्तराखण्ड के भविष्य और युवाओं की भूमिका को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान कई युवाओं ने अपने-अपने विचार रखें, जिन्होंने अपने विचारों में जाति, धर्म और क्षेत्रवाद की राजनीति को नकारा। युवाओं ने सकारात्मक विचारों पर राजनीति करने का संकल्प लिया। कलियर विधानसभा के आप पार्टी के प्रभारी इंजी. शादाब आलम ने विधानसभा क्षेत्र के युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि वह किसी भी राजनीतिक विचारधारा के समर्थक हो। यदि वह उन्हें बुलायेंगे, तो वह उनके पास आयेंगे और युवाओं के विचारों के अनुसार क्षेत्र के विकास का खाका तैयार करने में उनकी मदद करेंगे और सरकार बनते ही उस पर प्राथमिकता के साथ काम शुरू किया जायेगा।