रुड़की। अंतर्राष्ट्रीय शायर व उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अफजल मंगलौरी को हैदराबाद की दो साहित्यिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस ई. इस्माइल ने अंजुमन मुहिब्बान-ए-उर्दू तेलंगाना की ओर से तथा तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली ने तेलंगाना महिला संगठन की ओर से सालार जंग म्यूजियम में शाल व सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया। दो अलग- अलग कार्यक्रमों में मंगलौरी की साहित्यिक व सामाजिक सेवाओं के फलस्वरुप ये सम्मान प्रदान किये गए। तेलंगाना महिला संगठन की अध्यक्ष एडवोकेट रुकैया असलूब व अंजुमन मोहिब्बान-ए- उर्दू के संयोजक सैयद मिस्कीन ने मंगलौरी को स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस अवसर पर हैदराबाद नवाब फैमिली के प्रिंस नजफ अली खान, नवाबजादा मुजफर अली खान, जहांगीर खान, नईम खान, एडवोकेट उस्मान शहीद, मोइन बम्बू, हलीम बाबर, डाॅ.माजिद, ख्वाजा खलीलुल्लाह, कबीर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे। शायर अफजल मंगलौरी को यह सम्मान मिलने पर नगर के विभिन्न सामाजिक राजनीतिक साहित्यिक संगठनों एवं पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share