रुड़की।
एस.के. सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन पतंजलि फेस-1 के सामने मां गंगे ब्लड सेंटर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस अंशुल सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस कैम्प में रक्तदान सर्वप्रथम राजस्व निरीक्षक अनुज यादव द्वारा किया गया।
इस मौके पर बोलते हुए जेएम अंशुल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कैंप का आयोजन समाजहित में बेहद आवश्यक है। वर्तमान समय में डेंगू का प्रकोप फैल रहा है, जिसमें ब्लड की अधिक आवश्यकता होती है। इस कैंप के आयोजकों को अंशुल सिंह ने शुभकामनाएं दी और भविष्य में लगाए जाने वाले कैंप के लिए हरसंभव मदद के प्रयास का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षक अनुज यादव सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। उनके द्वारा हाल ही में कलियर उर्स में भी अपनी सेवाएं दी गयी, जिसकी प्रशंसा क्षेत्र के लोगों ने भी की। कैंप में एस.के. सैनी हेल्थ फाउंडेशन के संस्थापक अमित सैनी, पूर्व प्रधान रविंद्र सैनी. एनएस नेगी. ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के अध्यक्ष मुनीश सैनी, निर्देश सैनी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।