रुड़की। भारत सरकार के न्याय मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से ग्राम स्तर पर न्याय सुविधा पहंुचाने के लिए डिजीटल मोबाईल वैन अभियान की शुरूआत की गई हैं। जिसके अन्तर्ग सीएससी ई-गर्वेनेंस द्वारा टेली-लाॅ प्रोजेक्ट संचालित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में तहसील रुड़की के ग्राम इब्राहिमपुर देह में सीएससी (काॅमन सर्विस सेंटर) टेली-लाॅ प्रोजेक्ट की शुरूआत ग्राम प्रधान के आवास पर की गई। इस दौरान ग्रामीणों को जानकारी देते हुए प्रधान पुत्र राहुल कश्यप ने बताया कि भारत सरकार के न्याय मंत्रालय की ओर से चलाये जा रहे टेली-लाॅ प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीणों को टेलीफोन और वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकृत वकीलों के द्वारा कानूनी सलाह प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि अमूमन ग्रामीणों को कानूनी सलाह बेहतर ढंग से नहीं मिल पाती थी। इसी को मद्देनजर रखते हुए इस प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई। इस प्रोजेक्ट के तहत आमजन तक न्यायिक सलाह आसानी से पहंुचाई जा सकेगी और कोई भी आमजन अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर अपनी समस्याओं का विवरण लेकर केस दर्ज करा सकता हैं। यह मोबाईल वैन सोनू कुमार, राहुल कश्यप व कुमार कल्याण की देख-रेख में संचालित होगी। इस दौरान गांव के करीब 100 से 150 लोगों को जागरूक कर उनकी समस्याओं का समाधान कराया गया।