रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पूर्वी गली- नं. 7 शिवपुरम पनियाला रोड़ निवासी अमित कश्यप ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को उनके पिता का स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिन्हें उपचार के लिए वह परिजन के साथ गांव भूरजी सहीरपुर (लक्सर) चलेे गये और घर पर ताला लगा गये थे। इसी बीच विगत 4 नवंबर को उनके पिता का स्वर्गवास हो गया। इस कारण वह सब गांव में ही रुक गये। विगत दिवस 8 नवंबर को उनके पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर जानकारी दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ हैं और जब उनके पड़ोसी घर के अंदर गये, तो देखा कि कमरे का सामान बिखरा हुआ था। यह सूचना मिलने पर वह हडबड़ा गया और आनन-फानन में घर पहंुचा। तो देखा कि कमरे में सामान बिखरा हुआ हैं और घर से एलईडी, कपड़े, बर्तन तथा अलमारी में रखे हुये करीब 20,000 हजार रुपये गायब थे। इस पर पीड़ित ने घटना की जानकारी 100 नंबर पर दी। सूचना पाकर पुलिस कर्मी मौके पर पहंुचे और मौका मुआयना किया। साथ ही वीडियो रिकाॅर्डिंग भी की। पीड़ित ने चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर सामान व नगदी बरामद करने की मांग की।