हरिद्वार।
राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के हरिद्वार जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सैनी ने सिटी मजिस्ट्रेट को महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में उन्हें अवगत कराया कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 27 अक्टूबर को शांतिपूर्वक तरीके से सचिवालय की ओर कूच कर रहे थे। इस दौरान उत्तराखंड पुलिस द्वारा उन पर जो बर्बरता पूर्वक रास्ते में रोककर कायरता पूर्ण ढंग से निहत्थे पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया, वह बेहद निंदनीय है। इस घटनाक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंद्र सैनी पर प्राणघातक हमला हुआ। घटनाक्रम में वह लहूलुहान हो गए और उनके सिर पर 11 टांके भी है तथा बाएं हाथ भी फैक्चर हो गया। उनके साथ ही दर्जनों कार्यकर्ताओं को भी काफी चोटें आईं और दर्जनभर घायल भी हो गए। उन्होंने लाठीचार्ज की घटना की न्यायिक जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही इस अलोकतांत्रिक कार्य करने के लिए सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी प्रदेश भर में उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share