रुड़की।
एसीई बैडमिंटन क्लब की ओर से पनियाला रोड पश्चिमी शिवपुरम गली नंबर-15 रुड़की में आयोजित टूर्नामेंट के अंतिम दिन सभी फाइनल मुकाबलों का आयोजन कराया गया। जिसमें कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि खेलकूद हमारी दैनिक दिनचर्या में एक योग के समान है, जो व्यक्ति नित्य सुबह उठकर व्यायाम और खेलकूद में हिस्सा लेता है। वह सदैव निरोगी रहता है।
गौरव गोयल ने कहा कि बैडमिंटन क्लब के संयोजक विकास त्यागी द्वारा समाज और युवाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शहर में यह बड़ी अच्छी शुरुआत है। बैडमिंटन क्लब को हमेशा उनके द्वारा सहयोग दिया जाता रहेगा। क्लब के संयोजक विकास त्यागी ने कहा कि खेल भावना और युवा प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए बैडमिंटन क्लब के प्रत्येक सदस्य ऐसे ही प्रयासरत रहेंगे। एसीई बैडमिंटन क्लब के प्रत्येक सदस्यों के सहयोग से ही यह चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अंत में संयोजक विकास त्यागी द्वारा सभी का धन्यवाद देकर टूर्नामेंट के समापन की घोषणा की गयी। इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल द्वारा एसीई बैडमिंटन क्लब रेफरी जसपाल सिंह, प्रियांश त्यागी, अभिनव, विनीत, दिनेश तायल, लक्ष्य को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समापन दिन के पहले मैच में 16 से 25 आयु वर्ग का एकल फाइनल अजय और वासु के बीच हुआ। यह मुकाबला काफी शानदार रहा। इसमें अजय ने लगातार दो सेटो में 2-0 से जीत हासिल कर फाइनल की ट्राफी अपने नाम की। दूसरा मैच 25 प्लस डबल्स का फाइनल सिमोन व मानव और पंकज त्यागी व तरुण त्यागी टीम के बीच हुआ। जिसमें पंकज त्यागी व तरुण त्यागी ने शानदार प्रदर्शन कर 21-17, 6-21 और 21-14 से मानव व सिमोन के विरुद्ध शानदार जीत दर्ज कर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। तीसरा मैच 25 प्लस आयु वर्ग के डबल्स तृतीय स्थान के लिए रिजवान व विकास की जोड़ी और अंकित और सुबोध की जोड़ी के बीच खेला गया। इसमें रिजवान व विकास की जोड़ी ने 21-18, 7-21 और 21-13 से जीत हासिल की। आखरी मुकाबला 16 से 25 आयु वर्ग का डबल्स फाइनल हुआ, जो शाबान व संस्कार और अजय व वासु की जोड़ी के बीच खेला गया। दोनो ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मुकाबले में अजय व वासु की जोड़ी ने लगातार सेटों में 2-0 से शाबान व संस्कार के खिलाफ जीत दर्ज की। इस अवसर पर सरकारी अधिवक्ता एडवोकेट अनुज त्यागी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। समापन समारोह में विक्रांत पुंडीर, सतीश त्यागी, विवेक त्यागी, कैलाश सुंदरियाल, एडवोकेट नरोत्तम त्यागी, एसके पुंडीर त्यागी, श्याम त्यागी, पिंटू चौधरी, मदन पाल लेखपाल, योगेंद्र सिंह, मोहम्मद इसरार, मुकेश पांडे चंद्र, प्रकाश शर्मा, अनुज सिंह, विजय चौधरी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।