रुड़की। रामनगर स्थित एपी गर्ग मेमोरियल पार्क में रुड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से दीपावली उत्सव-मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल तथा नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस त्यौहार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यह त्यौहार आपसी प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है तथा बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इस पर्व की खुशी को हम एक दूसरे में बांटे। संस्था के अध्यक्ष रवि प्रकाश ने अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा कि दीपावली का पर्व भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए भगवान श्रीराम के चरित्र तथा उनके आदर्शों का अनुसरण करने की हमें सीख देता है। एसोसिएशन के सचिव मुकेश शर्मा ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं जन हितार्थ कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी गई तथा नन्ने मुन्ने बच्चों द्वारा मंगल गीत, हैप्पी दिवाली आदि गानों के डांस की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री शोभाराम प्रजापति, जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर अभय पांडे, विकास सिंघल, अजय भारद्वाज, मुकुल गर्ग, निपुण धवन, विजय भारद्वाज, अनिल कुमार जैन, नवीन अग्रवाल, अजय शर्मा, मोहम्मद मुस्तकीम, दिव्यदीप, राजीव शर्मा, नवीन गुप्ता, एससी धीमान, अजय अग्रवाल, अजय दिगंबर जैन, अक्षत जैन, देवांशु गुप्ता, दीपक गुप्ता, नीरज शिवा, कलीम खान, संजीव मारवाह, वीके अग्रवाल, पवन हांडा, मोहम्मद अजीम, विनीत कुमार एवं अजय कंसल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।