रुड़की। किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष एड. फरमान त्यागी ने बताया कि जल्द ही वह पूर्व से ही जुड़े हुये किसानों की एक बैठक लंेगे, जिसमें कुछ पदाधिकारियों को संगठन में जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में किसान सेना का संगठन किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए काम कर रहा हैं। साथ ही कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में तैनात कर्मचारी, जो पिछले लंबे समय से कुर्सियों पर कुंडली मारे हुये हैं। उन्हें जिले से बाहर का रास्ता दिखाया जाये। उनके द्वारा मांगी गई आरटीआई की सूचना में अवगत कराया गया कि कुछ अधिकारी ऐसे हैं, जो पिछले लंबे समय से यहां तैनात हैं। संगठन की सरकार से मांग है कि उन्हें बाहरी जिलों में स्थानांतरित किया जाये, ताकि किसानों का उत्पीड़न न हो सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अवनीत पंवार के नेतृत्व में किसान सेना देश के किसानों के हक-हकूक की लड़ाई लड़ रही हैं। किसानों पर पिछले दिनों पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज की उन्होंने घोर निंदा की और उक्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। एड. फरमान त्यागी ने कहा कि किसान अपने हक-हकूक के लिए लड़ रहा हैं और ऐसे में सरकार उनका उत्पीड़न जान-बूझकर कर रही हैं। तीनों कृषि काले कानून वापस होने चाहिए। साथ ही बताया कि जल्द ही उनके नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी को इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन भी प्रेषित करेगा।