रुड़की। शनिवार की देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव इकबालपुर-खाताखेड़ी फाटक के आउटर सिग्नल पर पटरी के बीचों-बीच पड़ा हुआ मिला। सूचना पाकर झबरेड़ा पुलिस मौके पर पहंुची और घटना की जानकारी जीआरपी रुड़की को दी। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया। वहीं शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
बताया गया है कि शनिवार की देर शाम एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव इकबालपुर-खाताखेड़ी के आउटर सिग्नल पर पटरी के बीच में पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना लोगों द्वारा झबरेड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहंुची और शव पड़े होने की जानकारी पुलिस ने जीआरपी रुड़की को दी। सूचना के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहंुची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं उक्त व्यक्ति ने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या की या ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई। जीआरपी यह भी जांच कर रही हैं। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया हैं।