देहरादून।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे है, इसके बाद वह थोड़ी देर में जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे ओर आपदा प्रभावित क्षेत्रों को लेकर बैठक लेंगे।
बताया गया है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह देर रात उत्तराखंड पहुंचे, जहाँ बृहस्पतिवार को उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद हैं। इसके थोड़ी देर बाद केंद्रीय गृहमत्री पहुंचेंगे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगे, जहां पर लगभग 1 डेढ़ घंटे स्थानीय अधिकारी और केंद्रीय अधिकारियों के साथ बेठक करेंगे ओर आपदा प्रभावित क्षेत्रों से जुड़े मसलों पर वार्ता करेंगे।