रुड़की। भाजपा नेता होने के साथ-साथ मुनीश सैनी समाजसेवी के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे है। उनके द्वारा हाल ही सम्पन्न हुई विभिन्न गांवों की रामलीलाओं के मंचन का बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शुभारम्भ किया गया।

इस दौरान वह बाजूहेड़ी, इमलीखेड़ा, ढण्डेडी व धनौरी में आयोजित श्रीरामलीला में पहंुचे, जहां समिति पदाधिकारियों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जो सम्मान उन्हें रामलीला मंच पर समितियों द्वारा दिया गया, इसके लिए उन्होंने समिति पदाधिकारियों का आभार जताया। तत्पश्चात् उनके द्वारा उक्त गांवों में आयोजित होने वाली रामलीला समिति के पदाधिकारियों वे कलाकारों को ओम ग्रुप आॅफ काॅलेज में आमंत्रित कर स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

वहीं कार्यक्रम में शहीद सोनित कुमार सैनी के छोटे बेटे शौर्य सैनी, जो रामलीला में बाल राम का रोल अदा कर रहे थे, का जन्मदिन होने के उपलक्ष मंे उपहार के रुप में भगवान श्रीराम-सीता की मूर्ति देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्हांने घोषणा की कि यदि वह भविष्य में बी.फार्मा का कोर्स करना चाहे, तो ओम ग्रुप आॅफ काॅलेज उन्हें यह कोर्स निःशुल्क करायेगा और 51,000 की धनराशि शहीद सोनीत सैनी के स्मृति द्वार के रुप में प्रदान की। उन्होंने कहा कि जो बलिदान शहीद सोनित सैनी ने देश के लिए किया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनसे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और भविष्य में देश की सेवा में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। वहीं उन्होंने सभी समिति पदाधिकारियों को धन्यवाद किया और हर वर्ष ऐसे ही रामलीला का सफल आयोजन करने पर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सैनी, रमेश चंद्र, गौतम सैनी, दीपक सैनी, कन्हैया, देवा सैनी, रमेश सैनी गोपाल, आर्यन सैनी, अंकित सैनी, राहुल सैनी, प्रेम सैनी, राजेश सैनी, नीटू, मोनू प्रधान, पवन पाल, राकेश सैनी, राजेंद्र कुमार, रितिक सैनी, नितिन सैनी, अभिनव प्रजापति समेत बड़ी संख्या में तमाम समिति के पदाधिकारीगण व कलाकार शामिल रहे। इस दौरान कमेटी के सदस्यों व कलाकारों ने वरिष्ठ भाजपा नेता मुनीश सैनी द्वारा दिये गये सम्मान के लिए उनका हृदय से आभार प्रकट किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share