रुड़की।
उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष एवं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा रुड़की के पुरानी तहसील मोहल्ले में महर्षि पराशर ज्योतिष गुरुकुलम की स्थापना की गई है, जिसमें ज्योतिष, वास्तु-शास्त्र, आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ज्योतिष गुरुकुलम का उद्घाटन कल 20 अक्टूबर को प्रातः ग्यारह होगा, जिसमें राज्यसभा सांसद नरेश बंसल मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वहीं विशिष्ट के रूप में कई जनप्रतिनिधि भी ज्योतिष गुरुकुलम में उपस्थित रहेंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने बताया कि ज्योतिष गुरुकुलम में नवग्रह देवों की मूर्तियां भी स्थापित की जाएगी।उन्होंने बताया कि आज के युवाओं में भारतीय संस्कृति की अलख जगाने एवं संस्कार को जागृत करने हेतु संस्कार परिवार की स्थापना भी की गई है। इस अवसर पर पंडित इंद्रमणि सेमवाल, अंकित शर्मा, दिनेश सेमवाल, राजीव शास्त्री, पंडित प्रवीण नौटियाल, पंडित संदीप शास्त्री तथा इमरान देशभक्त आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share