रुड़की। शनिवार को आप पार्टी के नेताओं ने कलियर विधायक पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं पत्रकार वार्ता बोलते हुए उन्होंने कहा कि विधायक का गांव ही अभी विकास का इंतजार कर रहा हैं।
कांग्रेस से कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के गांव रामपुर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आप नेताओं ने प्राथमिक विद्यालय के हालात पर चिंता जाहिर की। कलियर विधानसभा प्रभारी शादाब आलम ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक दस वषों के कार्यकाल में भी अपने गांव के प्राथमिक स्कूल के हालात नहीं सुधार पाये। जबकि शिक्षा किसी भी क्षेत्र के विकास की प्राथमिकता होती हैं। वहीं उन्होंने गांव में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, सालों से बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर भी चिंता जाहिर की। साथ ही कहा कि आस-पास फैली गंदगी से स्थानीय लोगों को गम्भीर बीमारी होने का खतरा मंडरा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। अगर अधिकारी इस ओर कोई संज्ञान नहीं लेते, तो वह स्वयं झाड़ू लेकर सफाई कराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड में 8.5 लाख युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। इस बात का मुद्दा भाजपा व कांग्रेस क्यों नहीं उठाते। कहा कि भाजपा व कांग्रेस एक दूसरे के साथ मिलकर सरकार चलाती हैं। यही कारण है कि आज तक प्रदेश का विकास गति नहीं पकड़ पाया। जबकि दोनों ही पाटी के नेता प्रदेश का चहंुमुखी विकास करने की बात करते हैं, लेकिन धरातल पर यह ब्यान हवाहवाई साबित होते हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में आप कार्यक्र्ता गण मौजूद रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार