कलियर।
साबिर पाक के 753वें सालाना उर्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ रुड़की विवेक कुमार और प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह ने उर्स/मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिनिस्थो को सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद करने के निर्देश दिए।
साबिर पाक के सालाना उर्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ रुड़की विवेक कुमार और प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह ने फोर्स के साथ उर्स क्षेत्र का निरीक्षण कर जायजा लिया और थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी से उर्स की सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने दरग़ाह मुख्य द्वार, दरग़ाह परिसर, दरग़ाह क्षेत्र के बाजार और पीपल चौक, सीसीटीवी कैमरे, अस्थाई पुलिस चौकी, फोर विहलर, टू विलहर पार्किग, बिजली, पानी की सप्लाई सहित आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यकता अनुसार समय रहते सभी व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उर्स से पहले सभी व्यवस्था दुरुस्त किए जाएं। सीओ विवेक कुमार ने बताया कि उर्स की व्यवस्था से सम्बंधित क्षेत्र का भ्रमण किया गया, जिसमें जायरीनों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जायगा। उन्होंने कहा कि 753वें उर्स के लिए पुलिस की और से तैयारियां पूरी है। उर्स की व्यवस्थाओं के लिए जल्द ही फोर्स आने वाला है। जायरीनों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। असमाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी, कॉस्टबल सोनू चौधरी आदि मौजूद रहे।
वही उर्स के पांचवे दिन भी अतिक्रमण हटाने पहुचे एएसडीएम रुड़की विजयनाथ सिंह और नायब तहसीलदार सुरेश पाल सिंह ने दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया और रोड पर अतिक्रमण करने वालो को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी दुकान स्वामी रोड पर दूकान लगाकर अतिक्रमण नही करेगा।कोई भी दुकान स्वामी रोड ओर अतिक्रमण करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जायेगी। इस दौरान टीम में कानूनगो वेदपाल सैनी, अनुज यादव, दरग़ाह कर्मचारी मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार