रुड़की।
शनिवार 9 सितंबर को शुभम त्यागी लाइनमैन 33/11के0वी0 बिजली विभाग लाठरदेवा शेख द्वारा तहरीर देकर बताया गया है कि 7 अक्टूबर को 33/11केवी लाठरदेवा शेख के बिजली संयंत्र से अज्ञात चोरो द्वारा सरकारी लोहे के एंगल चोरी कर लिए गये है। तहरीर के आधार पर थाने पर मु0अ0सं0- 618/2021 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। चोरी की घटना के अनावरण के लिये अधिकारियों के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गंगनहर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया। 10 अक्टूबर रविवार की रात देर शाम को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0 सतेंद्र पुत्र जनार्दन निवासी सालियर कोतवाली गंगनहर को चोरी की गई लोहे की एंगल के साथ मतलबपुर तिराहा गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद अरोपी को आज धारा 379/411 IPC के अपराध में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस टीम में उ0नि0 राकेश सैनी व का0 सुरेंद्र पाल शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार