कलियर। कलियर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक दुकान की दीवार गिरने से व्यक्ति घायल हो गया। मौके पर पहुंची घायल की पत्नी ने जेसीबी को रोककर जमकर हंगामा किया।
कलियर में 753वें उर्स का आगाज मेहंदी डोरी की रस्म के साथ हो चुका है। वहीं मेले से पूर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है। शुक्रवार को इस अभियान के दूसरे दिन पुलिस प्रशासन की टीम ने दरगाह इमाम साहब रोड पर अतिक्रमण हटाना शुरू किया। इस दौरान एक दुकान की दीवार गिर गयी और उसकी चपेट में आया दुकान स्वामी घायल हो गया। घायल सुल्तान को आस पड़ोस के लोग अस्पताल लेकर गए। वहीं जानकारी पाकर मौके पर पहुंची घायल की पत्नी मेहराना ने जमकर हंगामा किया। उसने जेसीबी को काफी देर तक रोककर रखा और पुलिस प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए। मेहराना ने आरोप लगाया कि उसका पति सुल्तान अपने पड़ोसी की दुकान खुलवाने में मदद कर रहा था। इसी दौरान अतिक्रमण हटाने गई टीम ने दुकान तोड़ने का प्रयास किया जिसमें उसका पति दीवार की चपेट में आकर घायल हो गया। वहीं मेला अधिकारी देवराज शर्मा ने बताया अतिक्रमण हटाने वाली टीम अतिक्रमण हटाकर आगे पहुंच चुकी थी। उसके बाद दीवार गिरी होगी।