रुड़की।
किसान मजदूर संगठन सोसायटी (रजि.) की एक बैठक संगठन के वरिष्ठ नेता मोहतासिम के आवास पर ग्राम मुकरपुर में संपन्न हुई। बैठक में ग्राम मुकर्रबपुर, धनोरी गांव की बीएलओ को कोरोना सेवा योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया और सम्मान पत्र दिए गए। इस अवसर पर प्रदेश सचिव ब्रह्म सिंह धीमान ने कहा कि महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है। जिस समाज व राष्ट्र में महिलाओं का सम्मान होता है, वह चहंुमुखी विकास करता है। कोरोना काल में बीएलओ, आशा वर्कर ने अपने जीवन को खतरे में डालकर जनता की सेवा की। इसलिए यह महिलाएं सम्मान की अधिकार। कलियर विधानसभा अध्यक्ष अनुज पाल ने कहा कि विधानसभा पिरान कलियर की सभी बीएलओ, आशा वर्कर्स को संगठन द्वारा सम्मानित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। निरंतर कार्यक्रम चल रहे हैं और राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट महक सिंह सैनी के नेतृत्व में संगठन सम्मान पत्र वितरित कर महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रहा है। इस अवसर पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहरुख, विधानसभा उपाध्यक्ष व प्रधान पति घनश्याम सिंह, इमली खेड़ा एवं यूनुस पीर के साथ ही श्रीमती अंजू, श्रीमती सुमन लता, रोशनी, सीमा, रचना, बबीता, रिजवानी, शबनम, मेहरून्निसा, रुखसार को सम्मानित किया गया। अंत में मोहतासिम द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार