रुड़की।
मंगलवार को 5 अक्टूबर 1971 युद्ध के 50वें विजय दिवस की स्मृति में सेंटेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुड़की में स्वर्णिम विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने देशभक्ति भारतीय सैनिकों की शौर्यगाथा विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं, कविताओं की प्रस्तुत दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए रिटायर्ड कर्नल प्रदीप नैथानी ने छात्राओं और एनसीसी कैडेटों का उत्साहवर्धन करते हुए भारतीय सैनिकों के शौर्य से अवगत कराया।
साथ ही उन्होंने अपनी सर्विस के कुछ संस्मरण भी साझा किए और कैडेटों को देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया। उन्होंने 1971 युद्ध के वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके पराक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उनके जज्बे को भी नमन किया। साथ ही उन्होंने भारतीय सेना के प्रदर्शन की भी सराहना की और बताया कि यह युद्ध वास्तव में भारत के लिए ऐतिहासिक और गौरवशाली है। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात एनसीसी केयर टेकर मोहिनी शर्मा ने 1971 भारत-पाक युद्ध के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि किस तरह इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाक सैनिकों को खदेड़ते हुए उनके सैकड़ों सैनिकों को बंदी बना लिया था। साथ ही कहा कि भारतीय सेना का इस गौरवपूर्ण प्रदर्शन का लोहा पूरी दुनिया ने माना था। वही एनसीसी कैडेटों ने अपनी कविताओं की प्रस्तुतियों से श्रोताओं के दिलों में देशभक्ति की अलख जगाई। बाद में प्रधानाचार्या सिस्टर एलिस जोसेफ ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में होना स्वयं को और छात्राओं को गौरवान्वित करता है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं में देशभक्ति की अलख जगेगी और वह अपने वतन की रक्षा के लिए वचनबद्ध रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी कैडेट दिव्यांशी भारद्वाज द्वारा मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य, विद्यालय प्रबंध समिति समेत सभी अतिथि गणों व छात्राओं तथा एनसीसी कैडेटों का आभार जताया। कार्यक्रम में विद्यालय की मैनेजर सिस्टर डोरीन डिसूजा, प्राचार्या सिस्टर एलिस जोसेफ, उप प्रधानाचार्य सिस्टर लवीना, एनसीसी केयरटेकर श्रीमती मोहिनी शर्मा के अलावा एनसीसी कैडेट व छात्राएं मौजूद रही।