रुड़की। पैसों और नौकरी का लालच देकर धर्मांतरण की कोशिश को लेकर एक महिला ने कोतवाली पुलिस में इसाई धर्म के प्रचारक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। धर्मांतरण न करने पर पीड़िता ने अभद्रता करने का भी आरोप लगाया। वही सोलानीपुरम में कुछ लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने एक चर्च में घुस कर तोड़फोड़, लूटपाट और मारपीट की। जिसमें पुलिस ने कुछ भाजपा नेताओं और हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों के खिलाफ डकैती एव अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं अब महिला का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें सोलानीपुरम एक कार्यक्रम में बुलाया गया, जहां उनके पति को भी बुलाया गया था। वहीं धर्म परिवर्तन करने के लिए उनसे कहा गया, जिसकी एवज में उन्हें पैसों व नौकरी का लालच दिया गया। वह अगर उनका धर्म मानेंगे तो उन्हें दो-दो लाख रुपए, नौकरी और मकान आदि दिए जायेंगे। तहरीर के अनुसार जब उन्होंने धर्म परिवर्तन से इनकार किया तो वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और जब वहां से बाहर निकलने लगे तो मारपीट शुरू कर दी और आरोप है कि उनसे मारपीट की सूचना और हिन्दू संगठनों के लोग वहां पहुंचे और उक्त लोगों को बामुश्किल शांत कराया। पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाकर हिन्दू संगठनों के लोगों ने धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों का विरोध किया था।